महिलाओं पर दिए बाबा रामदेव के बयान पर मचा सियासी बवाल..
महाराष्ट्र के नासिक में महिलाओं पर दिए गए योगगुरु बाबा रामदेव के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। जनाधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बाबा रामदेव पर विवादित बयान दे दिया। पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे लोगों की पानी में डुबाकर जान ले लेनी चाहिए। इन बाबा और नागा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए, देश में जितने ये बाबा हैं या तो नकली है या फिर ढोंगी। कुछ लोगों को अपवाद मान सकते हैं।
बाबा रामदेव पर पप्पू यादव के आरोप
पप्पू यादव ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामदेव ने टैक्स चोरी की है। और बहरूपिया की तरह काम कर रहा है। रामदेव का भ्रष्टाचार, इसका लोकपाल और इसकी पूरी कंपनी फर्जी है। जिसकी जांच की मैं मांग करता हूं। नोटबंद में सबसे ज्यादा फायदा इन्ही बाबाओं का हुआ है। वहीं व्यापारियों और किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसलिए ऐसे बाबाओं पर मुकदमा दर्ज हो और तुरंत इसकी गिरफ्तारी हो। दरअसल जाप अध्यक्ष पप्पू यादव एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे थे। जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव पर जमकर बरसे
बाबा रामदेव ने महिलाओं पर दिया था बयान
आपको बता दें महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में योग गुरु रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार कमीज पहनकर भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव के इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। और अब सियासी दल भी रामदेव की घेराबंद कर रहे हैं।