महिलाओं में चढ़ा हिप्स सेल्फी का क्रेज़, आप ने ट्राई किया। जी हां सेल्फी का भूत इन दिनो हर किसी के सर पर चढ़ कर बोल रहा है, लेकिन ये भूत महिलाओं पर कुछ ज़्यादा ही चढ़ गया है और वो लेने लगी है अपने गुप्तांग की सेल्फी। हैरान हो गए ना आप भी, डेली मेल में दी एक खबर के मुताबिक इन दिनों न्यूयॉर्क शहर की महिलाएं बट् सेल्फी लेने के लिए अपने हिप्स चमकाने में लगी हैं।


यह बट् सेल्फी बेहतर आए इसीलिए यह महिलाएं इसको चमकाने में लगी हैं। इसके लिए बाकायदा सैलून भी खुल गए हैं जो आधा घंटे का तकरीबन 65 डॉलर तक चार्ज करते हैं।
आपको बता दें कि रिहाना, माइली साइरस और निकी मिनाज जैसी सेक्सी हॉलीवुड तारिकाएं इन दिनों इस ट्रैंड को फॉलो कर इसे और हवा दे रही हैं।