महिला के हाथ पैर बांधने के बाद नौकर ने कर दिया कांड , अहमदाबाद के सबसे पॉश वस्त्रापुर इलाके में शुक्रवार को दिनदहाडे एक महिला व दो युवकों ने फ़लैट में महिला के हाथ पैर बांधकर 15 लाख से अधिक की नकदी, गहने व अन्ये सामान लूट लिये। लूटेरे इनके घरेलू नौकर ही हैं तथा उनके चेहरे सीसीटीवी मैं कैद हो गये हैं।
रश्मि उन्हेंक कुछ रुपये देने के लिय ज्योंर ही बेडरुम में गई एक एक करके तीनों लुटेरे कमरे में पहुंच गये तथा मालकिन के हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दी। इसके बाद लुटेरे नकदी, गहने व अन्यर कीमती सामान लेकर फरार हो गये। लुटेरा सुनील, उसकी पत्नीन कंचन व एक अन्यी युवक राजस्थायन के रहने वाले हैं तथा पिछले दो माह से ही पीडित महिला के घर काम करने आ रहे थे।