लखनऊ , 10 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में बुधवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला प्रधान, उसके पति व दो बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हमलावारों ने इस घटना के बाद गांव वालों को भी धमकी दी है। फिलहाल इस घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। संभल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुढ़ फतहगढ़ के छाबड़ा गांव में महिला ग्राम प्रधान शकुंतला देवी अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया जाता है कि उनका गांव के रहने वाले महेश से चुनावी व पारिवारिक रंजिश चल रही थी। बुधवार की रात एक दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने शकुंतला देवी के घर पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में गोली लगने से शकुंतला देवी, उनके पति विशम्भर, बेटे सुनील व सुशील की मौत हो गयी। गोलियों की गंूज से पूरा गांव सहम गया। गांव के लोग मदद के लिए दौड़े तो हमलावारों ने उन लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गये। चार लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने छानबीन कर सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।