भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को विश्व कप के ‘क्रॉस-ओवर’ मुकाबले में इटली का सामना करेगी. भारत के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का है, क्योंकि हार टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर समाप्त कर देगी.
इस मैच में जीत हासिल कर टीम अंतिम-8 में प्रवेश कर पाएगी. लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा. जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में 2 अगस्त को आयरलैंड खिलाफ उतरेगी.
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी का कहना है कि अगर उनकी टीम को हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है, तो सभी खिलाड़ियों को इटली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
पूल-बी में शामिल भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. अमेरिका को ड्रॉ पर रोक कर भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही और इस कारण वह प्लेऑफ में स्थान हासिल कर सकी.
इटली ने पूल स्तर पर खेले गए अपने मैचों में चीन के खिलाफ 3-0 से, दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की है. हालांकि उसे अंतिम मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 1-12 से हार का सामना करना पड़ा.