छत्तीसगढ़ में 14850 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया। राज्य की राजधानी रायपुर में लोगों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जो अधर में है। इसी कड़ी में एक अजीबोगरीब मामला भी सामने आया है। महेंद्र सिंह धौनी ने रायपुर में शिक्षक पद के लिए आवेदन किया है। ये काफी अजीब है और यही नहीं आवेदक ने अपने पिता का नाम सचिन तेंदुलकर दिया है।
ये बिल्कुल साफ है कि आवेदन फर्जी है क्योंकि एक ही परिवार में दो नामचीन क्रिकेट स्टार के साथ अलग-अलग उपनामों के साथ नाम मिलना महज एक संयोग नहीं हो सकता। हालांकि, सबसे बड़ा आश्चर्य ये है कि, तथाकथित महेंद्र सिंह धौनी को भी अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। आवेदक के साक्षात्कार के लिए उपस्थित नहीं होने पर ये मामला सामने आया।
क्रिकट्रैकर में छपी खबर के मुताबिक शुक्रवार यानी 2 जून को 15 चयनित आवेदकों का इंटरव्य होना था। जब महेंद्र सिंह धौनी नहीं पहुंचे तो अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो वो नंबर बंद पाया गया। इसके बाद अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ और आवेदन को फर्जी माना गया। आवेदन के अनुसार धौनी ने दुर्ग जिले के सीएसवीटीयू विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। जैसे ही यह मामला सामने आया, अन्य उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर चयनित उम्मीदवारों की सूची पोस्ट कर दी। वहीं अधिकारी अब फर्जी आवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की योजना बना रहे हैं।
आपको बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। वो आइपीएल 2021 के पहले पार्ट में सीएसके की कप्तानी करते नजर आए थे और अब एक बार फिर से वो आइपीएल 2021 पार्ट टू में यूएई में क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे।