स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार, शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए महेश भट्ट हर दिन उसमें कुछ ना कुछ बदलाव करते रहते हैं। बरखा और विराफ के बीच कई इंटीमेट सीन भी शूट किए गए थे। लेकिन उन्हें दिखाया नहीं गया। क्योंकि ये एक फैमिली चैनल है जिस पर इस तरह के सीन दिखाना आपत्तिजनक माना जाता है।
वहीं जब इस बारे में बरखा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें हटाते वक्त ये कहा गया कि सीरियल ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि महेश भट्ट हर दो हफ्ते में स्टोरी बदल देते थे। साथ ही बरखा ने ये भी कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने ‘नामकरण’ जैसे सीरियल में काम किया।
बड़ी खबर: सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई…