मुंबई- ‘बाहुबली 2’ की कमाई की ‘सुनामी’ में ऐसा लग रहा है कि जल्द ही सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स बह जायेंगे | दरअसल आपको बता दें कि ऐसा हम कोई अतिशयोक्ति नहीं कह रहे है अपितु डाटा के आधार पर ऐसा कह रहे है | वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने महज तीन दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है |
‘बाहुबली-2- द कॉनक्लूजन’ की यदि ग्रॉस कमाई की बात करें तो वह 385 करोड़ है| वहीं विदेशों में इस फिल्म ने अब तक तकरीबन 120 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर ली है | विदेशों की इस कमाई के साथ ही फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 505 करोड़ रुपये पहुंच गई है | आपको यह भी बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में कुल 128 करोड़ की कमाई कर ली है|
हिंदी वर्जन ने अकेले ही कमाये 3 दिनों में 128 करोंड
गौरतलब है कि करन जौहर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन शुक्रवार को 41 करोड़, शनिवार को 40.5 करोड़ और रविवार को 46.5 करोड़ की कमाई की है | इस तरह सिर्फ हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की है|
जानें किस-किस के रिकार्ड को किया ध्वस्त
इस तरह इस फिल्म ने सलमान खान की ‘सुल्तान’ और आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया है | आपको बता दें कि सलमान खान की सुल्तान अब तक हिंदी सिनेमा में ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड दर्ज है| इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में 180 करोड़ की कमाई की थी| लेकिन यहां ध्यान देने योग्य बात ये है कि इस फिल्म का ओपेनिंग वीकेंड पांच दिनों का था | अगर तीन दिनों की कमाई की तुलना करें तो सुल्तान फिल्म बाहुबली 2 से काफी पीछे रह गई है |
इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने ओपेनिंग वीकेंड में 107 करोड़ की कमाई की थी| आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है| इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं|