मां ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की ऐसी तस्वीर डाली की वो छा गया। इस फोटो को देखकर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं। कुछ लोग इसे फोटोशॉप्ड तस्वीर बोल रहे हैं तो कुछ लोग इस तस्वीर को देखकर आश्चर्य कर रहे हैं।
आमतौर एक इंसान के 4 अंगूठे और 16 अंगुलियां होती है। लेकिन उस बच्चे के साथ शायद कुदरत ने मजाक किया है। इस बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है।
हैरान होने की वजह यह है कि इस बच्चे के 15 अंगुलियां और 16 अंगूठे है। सोशल मीडिया में इन दिनों यह बच्चा काफी छाया हुआ है। इस बच्चे की अंगुलियां और अंगूठे के फोटो काफी वायरल हो रहे हैं। इन फोटो को लेकर सभी को आश्चर्य हो रहा है कि आखिरकार ऐसे कैसे हो सकता है।
बताया जा रहा है कि ‘हांगहांग’ नाम का यह बच्चा चीन का है। डॉक्टरों के अनुसार इस बच्चे को पॉलिडेकटाइलिज्म नाम की बिमारी है। यह बिमारी अक्सर कुत्ते और बिल्ली को होती है।
इसी बिमारी की वजह से इस बच्चे को इतनी सारी अंगुलियां निकल आई है। खबरों के अनुसार इस बिमारी से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने इस बच्चे की 2 सर्जरी कर दी है लेकिन अभी बच्चे की और सर्जरी की जाएगी।