लखनऊ , 30 नवम्बर । मडिय़ांव इलाके एक शेयर बाजार एक्जीक्यूटिव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह के वक्त वह मां से नहाने की बात कहकर बाथरूम में गया, पर उसने तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगा ली। परिवार वालों का कहना है कि शेयर बाजार में नुकसान होने से उसने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस का तर्क है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की इस बात का पता नहीं चल सका है।
मडिय़ांव के सीतापुर रोड सेक्टर-एच में 26 वर्षीय अमित सिंह अपने परिवार के साथ रहता था। अमित शेयर बाजार का काम करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह रोज की तरह अमित सोकर उठा। इसके बाद वह अपनी मां से तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में नहाने की बात कहकर चला गया। अमित जब काफी देर नीचे नहीं आया तो उसकी मां उसको बुलाने के लिए ऊपर पहुंची। अमित बाथरूम में नहीं था। अमित की मां अंजनी ने कमरे में झांक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। अमित का शव पंखे में साड़ी के सहारे लटक रहा था। बेटे का शव देख उन्होंने शोर मचा दिया। शोर होते ही परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गये। उन लोगों ने अमित का फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए करीब के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग अमित का शव लेकर घर आ गये। आत्महत्या की सूचना पाकर मौके पर मडिय़ांव पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने छानबीन के बाद अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमित के परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन से शेयर बाजार में नुकसान होने से अमित परेशान था और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस का कहना है कि अमित ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। अमित के परिवार में पिता राजेन्द्र सिंह, मां, छोटा भाई व दादी हैं।