ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अंदर ऑस्ट्रेलियाई जज्बा दिखाई देता है और ऑस्ट्रेलिया के लोग उनको बहुत चाहते हैं. माइकल क्लार्क ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई दर्शक बेहद सम्मान करते हैं. विराट के मैदान पर आक्रामक अंदाज को अकसर गलत नजरिए से देखा जाता है.
क्लार्क ने कहा, ‘मैं इस बात को मानने से इनकार करता हूं कि विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में फैंस नहीं हैं. मुझे लगता है विराट के अंदर ऑस्ट्रेलिया जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है. विराट बेहद ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं, वो मैदान पर काफी जुनूनी दिखते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वो उतने ही शालीन और शांत हैं. मुझे कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर याद नहीं जो विराट जैसा ना हो.
ये भी पढ़े: जब मिया खलीफा ने शेयर की विमान के बाथरूम में ली गई सेल्फी, तो लोगो ने भी किया ट्रोल
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से निशाना बनाने पर क्लार्क ने कहा, आपको ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट विरोधी ही चीजें देखने को मिलती हैं. वो विराट के खिलाफ ही लिखना चाहते हैं लेकिन मैं जानता हूं कि विराट का ऑस्ट्रेलिया में कितना सम्मान है.