वैवाहिक जीवन में बहुत जरूरी होता है पार्टनर को खुश करना क्योकि इस पर सारा जीवन निर्भर होता है। हर इंसान सोंचता है, कि जीवन कुछ सरल हो जाए और समय बच जाए इसलिए अब न जाने हमारे काम को आसान करने के लिए कितनी मशीनों का निर्माण हो चुका है। उसी में से एक माइक्रोवेव है जो खाना पकाने में काम आता है। लेकिन क्या आप जानते है कि माइक्रोवेव आपकी जिन्दगी तो असान बना ही रहा है साथ ही इससे आपकी शारीरिक कमजोरी को भी पैदा कर रहा है-
इससे सबसे बड़ा नुकसान यह है कि माइक्रोवेव का खाना खाने पर आपकी इंपोटेंसी बढ़ रही है जिसे आम भाषा में नामर्दी भी कहते हैं।
इसका खाना खाने से आपकी पाचन क्रिया पर भी असर पड़ता है जी हां क्योंकि माइक्रोवेव में पकाए गए खाने में रेडियोलाइटिक बाइप्रोडेक्टस होते हैं। जो हमे नुकसान पहुंचाते हैं।
इसका एक और बड़ा नुकसान यह भी है कि अगर आप रोजाना इसके खाने को खा रहे है तो इससे आपको कैंसर भी हो सकता है। क्योंकि यह खाने के पोषक तत्व को फ्री रेडिकल्स में बदल देता है जो कैंसर पैदा करने में सहायक होता है।
माइक्रोवेव का पकाया हुआ खाना खाने से आपको दिल की बीमारी भी हो सकती है। ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ा देता है। तो इसलिए इसे खाने से थोड़ा संभलें।