माइनिंग कंपनी कोल इंडिया की ओर से चौथी तिमाही के नतीजों के बाद डिविडेंड का एलान किया..
देश की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया की ओर से चौथी तिमाही के नतीजों के बाद डिविडेंड का एलान किया गया है। कंपनी का शेयर 8 मई 2023 को सुबह 11 बजे 231 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ चार रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। डिविडेंड वह राशि होती है, जो कंपनी अपने मुनाफे में से निवेशकों को देती है।
देश की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया की ओर से रविवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी ने 5,527.62 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इससे एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 6,715 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2022-23 की चारों तिमाही में कंपनी को 28,125 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में हुए मुनाफे 17,278 करोड़ रुपये के मुनाफे से 61 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले कंपनी को 2018-19 में 17,464 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।