माखी चौराहे पर शराब के नशे में हुई कहासुनी व गालीगलौज के बाद एक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक को कुछ लोगों ने लोहे की राड से जमकर पीटा। वह गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर गांव माखी निवासी तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है। वहीं, माखी दुष्कर्म पीडि़ता ने पीडि़त को अपना रिश्तेदार और चाचा के मुकदमे में गवाह बताते हुए आरोपितों को पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी बताया है। रिपोर्ट दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है।
गांव माखी के मोहल्ला सोधई थोक निवासी संदीप एक पैर से दिव्यांग हैं और ई-रिक्शा चलाकर परिवार पालते हैं। उन्होंने बताया कि वह माखी दुष्कर्म पीडि़ता के रिश्तेदार हैं। वह बुधवार देर शाम माखी चौराहे पर खड़े थे, तभी गांव के गढ़ी थोक निवासी बालेंद्र नशे में वहां आए और गालियां देने लगा। इस बात पर उनका विवाद हो गया। बालेंद्र ने भाई शैलेंद्र और साथी रामजी के साथ मिलकर उसकी लोहे की राड से पिटाई कर दी। एसओ राजेश कुमार ने बताया कि शराब के नशे में विवाद के बाद मारपीट हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है।
उधर, दुष्कर्म पीडि़ता ने बताया कि पीडि़त उसके फूफा का बेटा है और उसके चाचा के केस में गवाह भी। आरोपित तिहाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप के करीबी हैं। आरोप लगाया कि गवाही वापस लेने का दबाव न मानने पर संदीप को पीटा गया है।