लखनऊ , 4 अक्टूबर । मडिय़ांव इलाके में जागरण में जा रही एक छात्रा को तीन लोगों ने अगवा कर लिया दुराचार करने की कोशिश की। छात्रा ने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मडिय़ांव इलाके में रहने वाली बीए की एक छात्रा रविवार की देर रात कालोनी में हो रहे जागरण से वापस लौट रही थी। बताया जाता है कि इस बीच नौबस्ता निवासी रामबाबू, पिंटू व उसके एक साथी ने छात्रा को अकेले देख उसको पकड़ लिया और एक सुनसान जगह पर घसीट कर ले गये। इसके बाद आरोपियों ने किशोरी से दुराचार करने की कोशिश की तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। शोर सुन आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद कुछ घंटे के बाद आरोपी छात्रा के घर पहुंच गये और रिपोर्ट न दर्ज कराने की धमकी देने लगे। इस मामले में सोमवार को छात्रा ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में लगी है।