श्री माता वैष्णो देवी के यात्रियों को प्रलोभन देकर गैरकानूनी ढंग से कटड़ा-सांझीछत हेलीकाप्टर टिकट की बुकिंग कर रहे ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं।

मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं मुख्यमंत्री महबूबा
श्राइन बोर्ड कार्यालय में गैर कानूनी ढंग से विभिन्न ट्रेवल एजेंटों द्वारा यात्रियों को कटड़ा-सांझीछत और इसी रूट की वापसी की हेलीकाप्टर टिकट की बुकिंग करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके लिए विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से वैष्णो देवी के यात्रियों को विशेष पैकेज के आफर दिए जा रहे हैं।
बोर्ड की ओर से एकमात्र डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.मांवैष्णोदेवी.ओआरजी पर ही इसका अधिकार दिया गया है। बोर्ड की ओर से ऐसे ट्रेवल एजेंटों और वेबसाइटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features