खाना बनाते समय जरा सा तेजपत्ता डालने से खाने का स्वाद और खुशबू दोनों ही बढ़ जाते हैं. खाने में मसाले के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन तेजपत्ता कोई आम मसाला नहीं है. इस पत्ते को औषधी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है. पहले के ज़माने में तेजपत्ते के सेवन से कई तरह की बीमारियों को ठीक किया जाता था. लेकिन आज के समय में सभी लोग इस तेजपत्ते के फायदें से बिल्कुल अंजान हैं. उनके हिसाब से तेजपत्ता केवल खाने के स्वाद बढ़ाने के काम आता है इसका उपयोग और किसी चीज़ में नहीं किया जा सकता है.यह भी पढ़े: जानिए: शादी से पहले लड़के लड़कियों से पूछते हैं ऐसे बेहुदे सवाल, यह आप जरूर पढ़ें
आप भी अगर तेजपत्तों के नायाब आयुर्वेदिक फायदों से अंजान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि तेजपत्ता आपको किन-किन बीमारियों से निजात दिलाता है.
तेजपत्ते के फायदे-
आज के समय में हर दूसरा इंसान डायबिटीज का शिकार हो रहा है इस बिमारी से निजात पाने के लिए रोजाना तेजपत्ते को उबालकर इसका सेवन करें. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
पथरी के रोगियों के लिए तेजपत्ता लाभकारी है इसके सेवन से पथरी गलने लगती है.
जिन लोगों को पेट की समस्या रहती है और खाना नहीं पचता है उनके लिए तेजपत्ता पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है
लोग शरीर के कई अंगो में दर्द से परेशान रहते हैं. दर्द में राहत के लिए तेजपत्ता एक कारगर उपाय है. वहीं अगर सिरदर्द हो तो तेजपत्ता से मालिश करना काफी अच्छा रहता है.