उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में विवाहिता ससुरालियों को शर्बत में नशीला पदार्थ पिलाकर लाखों रुपए के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। होश में आए परिजनों ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टूंडला थाना क्षेत्र के गांव राजा का ताल निवासी राकेश कुमार ने 12 फरवरी को अपने बड़े बेटे अंकुश की शादी एटा के कर्थिनी गांव की रीता के साथ की थी। शादी के बाद वो 18 अप्रैल को दूसरी बार ससुराल आई थी।
बुधवार शाम अंकुश के घर उसकी ससुराल से मनोज कुमार आया था, जिसे रीता ने अपना भतीजा बताया था। वो रात्रि में घर पर ही रुक गया था। रात करीब आठ बजे रीता ने सभी के लिए शर्बत बनाया था।