बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर तंज कसते हुए भाजपा को इसे नोटबंदी माफी दिवस के रूप में मनाने की सलाह दी है। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार के कई और स्रोतों का जन्म हुआ है। जिसका फायदा भाजपा एंड कंपनी को हुआ है।नोटबंदी का नहीं हुआ सियासी नुकसान, BJP ने एक के बाद एक हासिल की जीत
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मनमानी, अड़ियल व निरंकुश रवैये के कारण ही देश आपातकाल के संकटकालीन दौर से गुजर रहा है, जिससे मुक्ति पाने के लिए लोगों को इनके मकड़जाल से मुक्त होना जरूरी है।
मायावती ने पैराडाइज पेपर में कई भाजपा नेताओं के नाम आने पर कहा कि इससे बीजेपी एंड कंपनी के करीबी व खास लोगों के भ्रष्टाचार, गैर-कानूनी व अनुचित कार्यों का एक के बाद एक पर्दाफाश होने से भाजपा के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हो गया है और जब भी ऐसा होता है तो मोदी सरकार मौनव्रत पर चली जाती है।
उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। नोटबंदी का फायदा बीजेपी के करीबी व चहेतों ने ही उठाया है।