लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1 हजार रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद विपक्षी नेता लगातार इसे गलत निर्णय करार दे रहे हैं। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी पीएम मोदी पर इस निर्णय को लेकर निशाना साधा है।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने देश में आर्थिक आपातकाल लगा दिया है और भाजपा को आर्थिक मजबूती दी है। उनका यह निर्णय स्वार्थ से भरा था, अगर वो सच में कालेधन पर काबू पाना चाहते थे तो फिर दो साल बाद निर्णय क्यों लिया।
मायावती ने आरोप लगाया कि पीएम ने इस फैसले की मदद से पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया है। देश के धन्ना सेठों का पैसा विदेश पहुंच चुका है। विदेशों से कालाधन अब तक नहीं आया और उन्हें अब इसकी याद आई है। यूपी में चुनाव आ रहे हैं और खुद की नाकामी छिपाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।