मायावती ने एक बार फिर से आरक्षण को मुद्दा बनाने की कोशिश की और केंद्र सरकार पर आरक्षण को खत्म करने की मंशा रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है। यह सरकार नए नए तरीके निकाल रही है, जिससे आरक्षण को समाप्त कर सके।अभी-अभी: चुनाव में जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को दी बधाई!
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती आज राजस्थान पहुंची। जयपुर के रामलीला मैदान में आज मायावती ने बसपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा को ही नहीं कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।
मायावती ने कहा एनडीए और राजस्थान की सरकार गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी वर्ग के शोषण करने वाली सरकार है।
मायावती बोलीं कि हमारी पार्टी दलितों को संगठित करने का प्रयास कर रही है। दूसरी पार्टियां गरीब व दलितों का शोषण कर रही है। चुनावों में इसका जवाब इन सरकारों को देना होगा।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि 3 साल बाद अब क्यों एनडीए सरकार को पिछड़ा वर्ग आयोग की याद आ रही है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवादी सोच के कारण मंडल कमिश्नन की रिपोर्ट लागू नहीं की।