बसपा सुप्रीमो मायावती ने नये वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश व देश की जनता को शुभकामनाएं दी। लेकिन वो केंद्र की मोदी सरकार से अपनी नाराजगी नहीं छिपा सकीं।
उन्होंने समस्त देशवासियों, वीर सैनिकों व सर्वसमाज के लोगों को नये साल की मुबारकबात दी। साथ ही ये भी प्रार्थना की कि कुदरत मोदी सरकार को इतनी सद्बुद्घि दे कि वह 2018 में कोई घोर जनविरोधी कदम न उठा लें।
उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे देश की आम मेहनतकश और ईमानदार जनता को भारी संकटों का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के कुछ धन्नासेठों को ध्यान में रखकर अपनी नीतियां बना रही है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में युवाओं के लिए रोजगार और पूरे देश की जनता के लिए सुख-शांति की कामना की।