गुरुग्राम: 2012 में हरियाणा में मारुति सुजुकी फैक्ट्री में हुई हिंसा के मामले में हरियाणा की जिला अदालत ने फैसला सुनाया है. 31 लोग दोषी, 117 लोग बरी किये गए हैं. पुलिस ने 147 लोगों को गिरफ्तार किया था.
11 लोग जेल में हैं, जबकि बाकी सभी जमानत पर बाहर आ गए हैं. 18 जुलाई 2012 को मारुति में मानेसर प्लांट में वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर हिंसा की थी. प्लांट में जबरदस्त तोड़फोड़ और आगजनी के अलावा उस समय के एचआर मैनेजर अवनीश कुमार देव की हत्या कर दी थी. इस हिंसा में 15 लोग घायल भी हुए थे.
कर्मचारी यूनियन लगातार मजदूरों की रिहाई की मांग कर रही है. हालात को देखते हुए मारुति प्लांट और गुरुग्राम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा की गई है और दोनों जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. 31 दोषियों की सजा का ऐलान दोपहर बाद होगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features