देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने इस साल अपनी रिट्ज कार का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। जानिए कंपनी ने क्यों किया ऐसा ?
इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स सोसायटी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो महीने से कंपनी ने एक भी कार नहीं बनाई है।
ख़बर है कि कंपनी अब रिट्ज की बजाए नई आने वाली कार Ignis+ का प्रोडक्शन शुरू करेगी।
कहा जा रहा है कि मारुति-सुजुकी फरवरी 2016 में ही रिट्ज कार का उत्पादन बंद करना चाहती थी, लेकिन इसके बाद भी 28 हजार कारें बनाई।
अब सरकार फ्री में देगी रसोई गैस, आज ही भरें छोटा सा फॉर्म
कंपनी सूत्रों की सूचना के मुताबिक इस कार को बंद करने की सबसे बड़ी वजह स्विफ्ट और सेलेरियो के मुकाबले इसकी सेल में कमी आना है।
हालांकि कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है। बता दें कि मारुति रिट्ज को 2009 में लॉन्च किया गया था लेकिन शुरू से ही यह लोगों को खासी पसंद नहीं आई।