मार्च के माह में एक बार फिर बढ़ा कोविड-19 का प्रकोप, देश में बीते एक दिन में 47 नये मामले आए सामने

देश में एक बार से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में हर रोज कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना के दैनिक मामले फिर से 50 हजार की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 46,951 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 212 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले सवा तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार 81 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार 468 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3 लाख 34 हजार 646 हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1 लाख 59 हजार 967 लोगों की मौत हो चुकी है।

छह राज्यों में गंभीर होते हालात

कोरोना महामारी के खिलाफ जीती हुई बाजी को छह राज्य खतरे में डालते नजर आ रहे हैं। 80 फीसद से ज्यादा नए मामले इन्हीं राज्यों से मिल रहे हैं। छह राज्यों में स्थिति गंभीर होती जा रही है। रविवार को 93.14 फीसद नए मामले इन्हीं राज्यों में पाए गए। इनमें महाराष्ट्र (27,126), पंजाब (2,578), केरल (2,078), कर्नाटक (1,798), गुजरात (1,565) और मध्य प्रदेश (1,308) शामिल हैं। पिछले एक दिन के दौरान छह राज्यों में 86.8 मौतें हुई हैं, इनमें महाराष्ट्र (92), पंजाब (38), केरल (15), छत्तीसगढ़ (11), तमिलनाडु (8) और केरल (7) शामिल हैं।

कोरोना के एक्टिव केस बढ़े

देश में एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 25,559 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे एक्टिव रेट की दर बढ़कर 2.87% हो गई है। देश की रिकवरी दर भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 21,180 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी रेट बढ़कर 95.75% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.37% है।

देश में अब तक 23.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 23.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 21 मार्च, 2021 तक 23,44,45,774 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 8,80,655 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

देश में अब तक 4.46 करोड़ से अधिक टीकाकरण

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 4 करोड़ 50 लाख 65 हजार 998 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 4,62,157 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com