बिहार के सिवान में एक मासूम के अपहरण के बाद जनाक्रोश उबल पड़ा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर आगजनी की है। घटना से इलाके में तनाव है। इस बीच पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिवान के सिसवन स्थित ग्यासपुर मठिया निवासी मजहर अंसारी का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सैफ रविवार को करीब दो बजे से लापता है। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन बच्चे को कोई पता नहीं चला। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया।
स्थानीय लोगों ने लापता बच्चे की बरामदगी की मांग व पुलिस लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
अपहरण की आशंका
विदित हो कि अपहृत के चचेरे भाई का तीन साल पहले अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव तीन दिन बाद पुलिस ने बरामद किया था। इस कारण परिजन काफी डरे हुए हैं
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features