पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों सुर्ख़ियों में है। वह अपने तेज-तर्रार किरदारों ही नहीं बल्कि बेफिजूल की बातों पर करारा जवाब देने के लिए भी मशहूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहती है। अदाकारा ऐसी अभिनेत्री हैं जो लोगों के कमेंट्स भी पढ़ती हैं और उन्हें रिप्लाई भी देती हैं। अब हाल ही में एक यूजर ने माहिरा को ट्रोल करने की कोशिश की थी जिसपर एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया है। जी दरअसल एक यूजर ने माहिरा के लिए लिखा था- ‘भिखारी पाकिस्तानी, अपने देश पर फोकस करो, आतंकी मुल्क, आतंकी मजहब।’
हालांकि बाद में यूजर ने ये ट्वीट और अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जी दरअसल माहिरा के फैंस ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था और इसी पर माहिरा ने जवाब दिया- ‘बेटे, वो तुम हो जो मुझपर फोकस कर रहे हो, जाओ यहां से।।’ वहीं अब बारी आती है एक अन्य यूजर के लिए माहिरा के प्यार भरे ट्वीट पर। जी दरअसल माहिरा के आस्क मी सेशन में एक यूजर ने एक्ट्रेस को प्रपोज करने की इजाजत मांगी। इस दौरान यूजर ने माहिरा से पूछा ‘माहिरा जी क्या में आपको बस एक बार प्रपोज कर सकता हूं ब्यूटीफुल।’
इसपर माहिरा ने जवाब दिया ‘प्रपोज ना यार, कौन तुम्हें रोक रहा है? बस इतना याद रहे कि सालों से मेरा जवाब एक ही है।’ आप सभी को बता दें कि माहिरा खान ने साल 2017 में फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जी दरअसल उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट इस फिल्म में काम कर भारतीय ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था, हालाँकि बाद में वह किसी फिल्म में नजर नहीं है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features