बड़ा खुलासा: अगर पीएम मोदी न लेते नोटबंदी का फैसला तो खत्म हो जाता अपना देश
मिनी क्लबमैन सिर्फ 7.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। यह अधिकतम 228 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ सकती है।
क्लबमैन में 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 192 bhp पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर हैं।
नई मिनी क्लबमैन पुराने मॉडल से 270mm ज्यादा लंबी और 90mm ज्यादा चौड़ी है। इसके अलावा व्हीलबेस में भी 100mm का इजाफा है।
इतना सामान रखने के लिए मिनी क्लबमैन में 360 लीटर बूट स्पेस मिलता है। कंपनी ने इसकी कीमत 37.90 लाख रुपये रखी है।