मिर्च काटने के बाद कई बार हाथों में इतनी तेज जलन होती है कि समझ ही नहीं आता इसे दूर करने के लिए क्या करें। पानी से हाथ धोना ऐसा उपाय है, जिसका सुझाव सबसे पहले दिया जाता है, लेकिन कई बार इससे समस्या दूर नहीं होती। ऐसे में और भी कुछ चीजें हैं, जिसे अपनाकर हाथों में होने वाली जलन को कर सकते हैं शांत।
सबसे पहले जान लें आखिर मिर्च काटने के बाद ऐसा होता क्यों है।