उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सामने कई चुनौतियां हैं। पिछले लगभग एक दशक से यूपी विकास की रेस में देश के बाकी राज्यों की तुलना में काफी पिछड़ गया है। समाजवादी और बसपा की सरकारों ने कोशिश तो की लेकिन वो प्रदेश को विकास के रास्ते पर नहीं डाल पाए। लोकलुभावन योजनाओं के नाम पर जनता का मत हासिल करने की नीति के कारण ही प्रदेश आज विकास के पायदान में निचले स्थानों पर दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार की कई नीतियों में बदलाव की जरूरत है। यही कारण है कि सीएम योगी खुद रात के एक -एक बजे तक काम करते हैं। आधी रात को मंत्रियों के साथ बैठक करते हैं। अधिकारियों को हिदायत देते हैं। साफ है कि वो प्रदेस का काया कल्प करने का संकल्प पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं.
सीएम योगी के बड़े ऐलान
सीएम योगी ने अभी तक कई ऐसे फैसले लिए हैं जिनका जनता ने स्वागत किया है। किसानों की कर्ज माफी। 24 घंटे बिजली देने का फैसला और भी तमाम फैसले लिए हैं। अब उनका एक और फैसला चर्चा का विषय बनने वाला है। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आवाजें उठने लगी हैं। हाल ही में यूपी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा था कि प्रदेश में शराब बंद होगी लेकिन धीरे धीरे। उसी दिशा में अब योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अगर हिंदुस्तान टाइम्स की खबर की माने तो प्रदेश सरकार ने अवैध शराब से होने वाली मौतों को रोकने के लिए आबकारी कानून में संशोधन करने का फैसला लिया है। आबकारी कानून में संशोधन करके दंड प्रक्रिया को और कड़ा करने वाली है योगी सरकार।