‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की फिल्म का दुनिया भर में सभी को इंतजार रहता है। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ का ट्रेलर रिलीज जारी हुआ है। यह इस सीरीज की छठी फिल्म है।
22 भारतीय नागरिकों समेत तेल टैंकर जहाज गायब
ट्रेलर में टॉम क्रूज जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ को क्रिस्टोफर मैकायर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी।
टॉम क्रूज के मिशन पर इस बार ऐसी गड़बड़ हो जाएगी जिससे निपटने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। फिल्म में इस बार बेहतरीन एक्शन सीन की भरमार होगी। एक्शन सीन्स को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि टॉम क्रूज 55 साल के हैं।
फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की यह पहली फिल्म है जिसे 3 डी में शूट किया गया है। फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेनरी कैविल, साइमन पेग, रेबेक फर्ग्यूसन, विंग रेम्स, शॉन हैरिस, वेस बेंटले और फ्रेजरिक शिमिट नजर आएंगे। टॉम क्रूज की फैंन फोलिंग केवल हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी है। इस फिल्म के कुछ सीन्स भारत में भी शूट हुए हैं।