मेरठ- मेरठ से पीएम मोदी का मिशन-24 के लिए चुनावी हुंकार भरी है.जाटलैंड में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गुट पर जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी को सुनने के लिए भीड़ उमड़ी है.मेरठ में पीएम मोदी की विशाल जनसभा की गई.पीएम ने कहा कि चौधरी साहब को आदरपूर्वक नमन करता हूं…
मेरठ की धरती क्रांतिवीरों की है. मेरठ की धरती से मेरा अलग रिश्ता है.2024 का चुनाव विकसित भारत के लिए है.भारत तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा.25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले.पूरा देश कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार.
भारत का समय आ गया है.आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है.पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है.तीसरे कार्यकाल के लिए रोडमैप बना रहे है.’नौजवानों के लिए अनगिनत अवसर बन रहे है’.
सरकार के 100 दिन में बड़े फैसले होंगे.आने वाली पीढ़ियों के भी काम कर रहा हूं.अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना है. 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है.’नारी शक्ति नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है’.
वन रैंक वन पेंशन को हमने लागू किया.मेरा भारत मेरा परिवार.मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं.’भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे है’.मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features