महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिला महिला अस्पताल में एक बच्ची को पैदा होने मात्र 6 मिनट बाद ही अपना अहम पहचान पत्र ‘आधार’ क्रमांक मिल गया है.बच्ची का नाम भावना संतोष जाधव है. भावना के माता-पिता ने रविवार को बच्ची के जन्म के बाद आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कराया. पंजीकरण के मात्र छह मिनट के अंदर उन्हें आधार कार्ड मिल गया. ये जन्म के महज़ कुछ मिनट के अंदर अहम पहचान पत्र मिलने का दुर्लभ मामलों में एक है.BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक जारी, गिरती GDP और फेल हुई नोटबंदी को छुपाने के गुर सिखाएगी बीजेपी…
जिलाधिकारी राधाकृष्ण गामे ने बताया कि बच्ची रविवार को दोपहर 12 बजकर तीन मिनट पर पैदा हुई है और 12 बजकर नौ मिनट पर उसके माता-पिता को उसका ऑनलाइन जन्मप्रमाणपत्र और आधार क्रमांक मिला.
गौरवशाली पल
उन्होंने कहा, ‘ये उस्मानाबाद के लिए गौरवशाली पल है. हम जल्द ही सभी बच्चों को आधार के लिए पंजीकृत करेंगे. साथ ही उन्हें उनके माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ेंगे.’
1300 बच्चों को आधार क्रमांक
हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ एकनाथ माले ने बताया कि मां-बच्ची दोनों ठीक हैं. उनका दावा है कि पिछले एक साल में इस अस्पताल में पैदा हुए लगभग 1300 बच्चों को आधार क्रमांक मिला है.