इन दिनों तो पंजाबी फ़िल्में और उनके सॉन्ग्स भी लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहें हैं. आए दिन कोई ना कोई पंजाबी सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंडिंग होता ही है. जब बात की जाए तड़कते-भड़कते भांगड़ा की ही तो ऐसे सॉन्ग्स पर तो हर किसी का मन भी थिरकने को करता है. पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर मिस पूजा का तो हर सॉन्ग ही धमाकेदार होता है. मिस पूजा को खास तौर से फीमेल भांगड़ा आर्टिस्ट के नाम से जाना जाता है. आए दिन मिस पूजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कोई ना कोई वीडियो शेयर करती ही हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद भी करते हैं.
हाल ही में मिस पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करती हुईं नजर आ रहीं हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं मिस पूजा को एक कॉल आता है जो रॉन्ग नंबर होता है. इस वीडियो में मिस पूजा की अदाएं देखकर तो आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. वैसे इस वीडियो के जरिए मिस पूजा अपने पुराने सॉन्ग ‘रॉन्ग नंबर (Wrong Number)’ की यादें तजा कर रहीं हैं. उनका ये सॉन्ग साल 2009 में आया था.