मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मिस साउथ अफ्रीका 2022 में डीप नेक बॉडीकॉन गाउन पहनकर जीता फैंस का दिल..

Harnaaz Sandhu Latest Video: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मिस साउथ अफ्रीका 2022 में ऑरेंज कलर की डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर फैंस का दिल जीत लिया हैl उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैl एक वीडियो में वह ‘नमस्ते साउथ अफ्रीका’ कहती नजर आ रही हैl

हरनाज संधू ने मिस साउथ अफ्रीका 2022 ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया

हरनाज संधू ने साउथ अफ्रीका में हुए मिस साउथ अफ्रीका 2022 ब्यूटी पेजेंट में भाग लियाl इस अवसर पर नदवी नोकेरी को विजेता घोषित किया गयाl हालांकि सभी का ध्यान हरनाज संधू पर भी था, जिन्होंने ऑरेंज कलर के डीप नेक बॉडीकॉन गाउन पहन रखा थाl हरनाज संधू 22 वर्ष की है और इस अवसर पर वह काफी खुश भी नजर आईl

हरनाज संधू ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं

शनिवार को इंस्टाग्राम पर हरनाज संधू ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीl एक वीडियो में वह अपना बॉडीकॉन ड्रेस फ्लॉन्ट भी करती नजर आ रही हैंl वीडियो में उन्होंने ‘गेट सेट रेडी गो, यह साउथ अफ्रीका का फिनाले नाइट है और नमस्ते साउथ अफ्रीकाl’ लिखा हैl इस डिजाइन ड्रेस को फैशन डिजाइनर ने तैयार किया हैl मिस साउथ अफ्रीका 2022 का पुरस्कार नदवी नाकेरी ने जीत लिया हैl

हरनाज कौर संधू जल्द फिल्मों में भी नजर आएंगी

हरनाज कौर संधू जल्द फिल्मों में भी नजर आएंगीl वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैंl हरनाज कौर संधू की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl उनके इंस्टाग्राम पर 46 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैंl इसे लेकर फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl  हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स बनने के लिए कड़ी मेहनत की थीl वह जिम में अक्सर जमकर पसीना बहाती हैl ताकि वह स्लिम और फिट नजर आएl वह अपनी डाइट का भी काफी ध्यान रखती हैl हरनाज कौर संधू फिटनेस टिप्स भी देती हैl

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harnaaz Admirers (@harnaaz.admirers)

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com