फिल्म अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों पूरे जी जान से अपनी फिल्म ‘कालाकांडी’ के प्रमोशन में जुटे हैं। सिर्फ उनके लिए ही नहीं यह साल उनके परिवार के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसी साल करीना भी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से बॉलीवुड में वापस लौट रही हैं, वहीं उनकी बड़ी बेटी सारा अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने वाली हैं।
अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सैफ ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान मीडिया द्वारा उनकी बेटी सारा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सारा के सामने अभी पूरी जिंदगी है। ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे उनका डेब्यू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सारा का सपना है और वह उम्मीद करते हैं कि उसका सपना जल्द ही पूरा हो।
करीना की कमबैक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीना की कमबैक को लेकर किसी ने सवाल पूछा तो सैफ ने बात को बीच में ही काटते हुए कहा – ‘अगर तुम उनसे (करीना) यह सवाल पूछते तो वह जरूर कुछ न कुछ आप पर फेंक देती, शायद वह जूता भी हो सकता है। उनके पास हमेशा ऐसी चीजें होती हैं।
बता दें, इस फिल्म में सैफ अली खान कैंसर के मरीज बने हैं जो बीमारी की खबर सुनते ही टूट से जाते हैं जिसके बाद अपनी बची जिंदगी खुलकर जीने की कोशिश में अजीबो-गरीब हरकतें शुरू कर देते हैं। रोहित खट्टर और अशी दुआ इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म शुक्रवार 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।