मुंबई की क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford Market) में सोमवार सुबह भीषण आग लग गयी, आग की सूचना मिलते ही आठ दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इस घटना में अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है और न ही आग लगने के कारणों का पता चल पाया है। इस मामले में अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।
बीते 11 जून को भी मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट में भीषण आग लग गयी थी। आग बुझाने के लिए तत्काल छह दमकल वाहन मौके पर भेजे गये थे। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए लगातार जुटे रहे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में क्रॉफोर्ड मार्केट की कई दुकानें जलकर राख हो गयी थी। बता दें कि क्रॉफोर्ड मार्केट मुंबई की मशहूर मार्केट में से हैं।