मुंबई के खिलाफ मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए हैदराबाद के विकेटकीपर, आज शाम का मैच होगा स्थगित

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में होने वाले मुकाबलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले को स्थगित करने का फैसला लिया गया। कोलकाता के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब आज शाम मंगलवार को होने वाले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के भी स्थगित होने के आसार हैं। हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी आ रही है।

4 मई मंगलवार यानी आज शाम को मुंबई की टीम हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले खबर आई है कि हैदराबाद की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इस खबर से सामने आने के बाद अब आज का मुकाबला खेला जाएगा इसकी संभावना कम हो गई है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह टीम के जिन खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे उन सभी को आइसोलेट किया जाएगा। ऐसे में मैच होने की उम्मीद ना के बराबर ही लग रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com