मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली के दोहरे शतक के बाद जयंत यादव ने भी शतक ठोक दिया। इंग्लैंड के खिलाफ जयंत यादव ने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया।
इस लड़के के पास थी 350 Girlfriends, लेकिन एक दिन…
इस शतक के लिए जयंत ने 14 चौके लगाए। शतक के लिए जयंत ने 196 गेंदें खेलीं। इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में भारत ने 193 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस साल का तीसरा शानदार दोहरा शतक जड़ा। भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 219 पर नाबाद और जयंत यादव 104 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।
IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को 400 रन पर किया समाप्त
इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, जो रूट और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जैक बॉल ने एक विकेट मिला।मुंबई टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दो उपलब्धियां अपने नाम की। कोहली ने टेस्ट करियर में पहली बार किसी कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने करियर में 4000 रन भी पूरे किए।