मुंबई में आज से डांस बार फिर से खुल रहे हैं| गौरतलब हैं की वर्ष 2005 में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने डांस बारों पर पाबंदी लगाते हुए सभी डांस बार के लाइसेंस रद्द कर दिए थे |
बार मालिकों की याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए उन्हें फिर से डांस बार खोलने की अनुमति दे दी गयी | साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को भी आदेश दिया की वो सभी बार मालिकों के लाइसेंस को जल्द से जल्द जारी करें |सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की डांस बारों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने की याचिका को भी खारिज़ कर दिया हैं और पुलिस थाने में डांस बार की किसी भी तरह की कवरेज़ को भी मना कर दिया गया हैं | बार मालिक इस बार किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सभी नियमों को सावधानी से पालन कर रहें हैं| मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बार मालिकों को लाइसेंस देना शुरू कर दिया हैं | राज्य सरकार भी कुछ ही दिन में डांस बार के लिए नये नियमों को विधानसभा में पारित कर सकती हैं जिससे डांस बार पर लगाम लगाई जा सके |
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features