मुंबई में कमला मिल्स कांपउंड के वन अबव पब में लगी आग में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 28 साल की खुशबू बंसल भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि अपने दोस्तों के साथ खुशबू 29वां बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थी. उसने 12 बजे केक काटा. सभी दोस्त खुशबू की बर्थडे पार्टी की खुशियां मना रहे थे कि तभी 12.30 बजे पब में आग फैल गई.
सभी दोस्त अपनी जान बचाने के लिए बाथरूम में घुस गए. वहां जान बचाने उन्होंने नलों और शावर का पानी खोल दिया. लेकिन धुंआ बाथरूम में भरता चला गया.
सभी दोस्त जो कुछ ही देर पहले बर्थडे की खुशियां मना रहे थे, उनकी दम घुटने से मौत हो गई. जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तो बाथरूम का दरवाजा बंद था.
जैसे ही दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम से खुशबू समेत करीब 11 लड़कियों की लाश निकली. ये सभी खुशबू का बर्थडे मनाने के लिए पब आई हुई थीं.
जांच में यह भी सामने आया कि लाउन्ज में आग का करतब भी चल रहा था. जिसके कारण पब में आग भड़की. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features