मुकेश अंबानी की Jio Financial को जर्मनी की इस कंपनी का मिला साथ

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि कंपनी और जर्मनी की एलियांज ने भारत में पुनर्बीमा कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए ‘ एलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड ‘ (एजेआरएल) नाम से एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाई है। जेएफएसएल ने नियामकीय मंजूरी में कहा कि कंपनी एजेआरएल 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 25,000 इक्विटी शेयरों के शुरुआती अभिदान के लिए 2.50 लाख रुपये का निवेश करेगी।

एजेआरएल को भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद निगमित किया गया है।
इसमें आगे कहा गया है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय से निगमन प्रमाणपत्र 8 सितंबर, 2025 को ईमेल द्वारा प्राप्त हुआ। दोनों कंपनियों ने 18 जुलाई को भारत के गतिशील और उच्च-विकासशील बीमा बाज़ार की सेवा के लिए 50:50 अनुपात वाला घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाने हेतु एक बाध्यकारी समझौते की घोषणा की थी। यह घोषणा एलियांज द्वारा बजाज समूह की वित्तीय सेवा फर्म बजाज फिनसर्व से अलग होने के कुछ महीने बाद हुई है । बयान में कहा गया था कि

यह पुनर्बीमा साझेदारी जेएफएसएल की गहन स्थानीय विशेषज्ञता और मजबूत डिजिटल उपस्थिति को एलियांज की मजबूत अंडरराइटिंग और वैश्विक पुनर्बीमा क्षमताओं के साथ जोड़ेगी । यह संयुक्त उद्यम भारत में एलियांज के मौजूदा एलियांज री और एलियांज कमर्शियल पोर्टफोलियो और गतिविधियों का लाभ उठाएगा। इसमें कहा गया था कि इसे एलियांज के वैश्विक ढांचे, जिसमें मूल्य निर्धारण, जोखिम चयन और पोर्टफोलियो प्रबंधन विशेषज्ञता शामिल है, का भी लाभ मिलेगा।

जर्मनी एलियांज के बारे में
एलियांज 25 वर्षों से अधिक समय से भारत में जोखिम पुनर्बीमा कर रही है। एलियांज एसई एक जर्मन बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय म्यूनिख में है और जिसका मुख्य व्यवसाय बीमा और परिसंपत्ति प्रबंधन है। इसकी स्थापना 1890 में जर्मनी में हुई थी और अब यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों और परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक है। एलियांज एसई, म्यूनिख स्थित वैश्विक एलियांज समूह की होल्डिंग कंपनी है।

एलियांज डॉयचलैंड एजी एक सहायक कंपनी है जो जर्मनी के अधिकांश घरेलू बीमा व्यवसाय का प्रबंधन करती है। यह जर्मनी में सामान्य और जीवन बीमा, दोनों क्षेत्रों में अग्रणी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com