मुकेश अंबानी को अपना आदर्श मानते हैं रणबीर कपूर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के लिए बीता साल काफी शानदार रहा। फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता ने रणबीर की शोहरत को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। वहीं, अब रणबीर अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ की तैयारियों में जुटे गए हैं। इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर भगवान श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में एक अवार्ड शो में रणबीर ने अपने जीवन के तीन मजबूत स्तंभों के बारे में बताया। इसके साथ ही वे जीवन में किसे अपना आदर्श मानते हैं और उनसे उन्हें क्या सुझाव मिले, इस बारे में भी अभिनेता ने खुलकर बात की।

अवार्ड शो में रणबीर कपूर ने देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को अपनी प्रेरणा और आदर्श बताया। इस दौरान उन्होंने मुकेश अंबानी से मिली सलाह का भी खुलासा किया। रणबीर ने बताया कि मुकेश ने उनसे कहा था, ‘अपनी सफलता को कभी अपने ऊपर हावी न होने देना और न ही अपनी विफलता को’। इसके अलावा रणबीर ने आगे कहा, ‘उनके जीवन का पहला आधार अच्छा कार्य करना है, साथ ही एक अच्छा इंसान, अच्छा बेटा, एक अच्छा भाई, और अच्छा दोस्त बनना है’।

फिलहाल रणबीर कपूर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके साथ साउथ अभिनेत्री साईं पल्लवी नजर आएंगी, जो सीता का किरदार निभाएंगी। फिल्म में केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में है। वहीं, इसमें रकुल प्रीत सिंह और बॉबी देओल के शामिल होने की भी खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर इस फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट दिया है’।

रिपोर्ट्स की माने तो निर्देशक नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर को वजन बढ़ाने से मना कर दिया है। ताकि स्क्रीन पर वे प्राकृतिक रूप से दुबले-पतले अवतार में नजर आएं। रणबीर कपूर के लुक टेस्ट के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी, जिसमें अभिनेता के भगवान राम के लुक ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था। फिलहाल रणबीर फिल्म में अपने किरदार के लिए घंटो रिहर्सल कर रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण की शूटिंग मार्च 2024 से शुरू हो सकती है। फिल्म में रणबीर, साई और यश के अलावा सनी देओल के भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने की चर्चा है। फिल्हाल मेकर्स फिल्म की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com