दोस्तों मुकेश अम्बानी को तो आप जानते होंगे आज कल उन्हें कौन नहीं जानते आखिर वो देश के सबसे अमीर आदमी है तो ज़ाहिर है उनकी लाइफ भी लक्ज़री से भरी होगी दोस्तों उनका जितना बड़ा कारोबार है उतनी ही शानदार उनकी लाइफ है वो दुनिया के सबसे महेंगे घर में रहते है तो उनके पास प्रायवेट जेट भी है इसके अलावा वह महंगी कार में चलते है लेकिन इनके अलावा मुकेश अम्बानी ने एक नौका भी खरीदी है जो पानी पर चलते फिरते एक महल जैसी है चलिए बताते है आपको इस नौकां के बारे में दोस्तों इससे पहले अगर आप ने हमें अभी तक follow नहीं किया है तो हमें follow कर ले क्युकी हम यहाँ अच्छी अच्छी पोस्ट डालते रहते है
पानी पे चलता फिरता महल दोस्तों घर तो अपने बहुत देखे होंगे पर ऐसा चलता फिरता घर कभी नहीं देखा होगा मुकेश अम्बानी की ये नौका मुंबई के ब्रिज कैंडी पर पार्क होती है ये नौका एक फ्रेंच शिफ्ट कंपनी ने बनाई है 58 मीटर लम्बी और 38 मीटर चौड़ी है इसका फ्लोर एरिया 36600 वर्ग फूट का है
जिसमे 12 यात्री और 20 क्रू मेम्बेर्स ठहर सकते है फ्यूल सेविंग के लिए इसमें 20 से 30 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी का उपयोग होता है जबकि 40 से 50 प्रतिशत ELECTICITY CONSUMPTION होता है इसके चलते इस नौक में 9000 वर्ग फूट में सोलर पैनल लगाए गए है जो प्रतिदिन 500 किलोवाट की बजली बनाते है इस नौका में आवश्कता की सभी सुभिधा प्रदान की गयी है जिसमे रह के जन्नत की आनुभूति होती होगी.