मुख्यमंत्री धामी उपचुनाव के लिए आज करेंगे नामांकन, बनखंडी महादेव मंदिर में पत्नी के साथ की पूजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके पहले उन्होंने पत्नी गीता धामी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर खटीमा में सोमवार सुबह पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री धामी चंपावत के लिए रवाना हो गए। जहां वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर रौतेला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

jagran

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पूर्व वे बनबसा से चम्पावत तक वाहनों के काफिले के साथ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि सीएम दोपहर डेढ़ से दो बजे की बीच किसी भी वक्त नामांकन कर सकते हैं।

नामांकन के बाद मुख्यमंत्री काफिले के साथ तहसील परिसर से मोटर स्टेशन पहुंचेंगे और वहां विशाल सभा को संबोधित करेंगे। नामांकन में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा आधा दर्जन से अधिक मंत्री और कुमाऊं के अधिकांश भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे।

jagran

रविवार को प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मंत्री रेखा आर्या और मंत्री सौरभ बहुगुणा चम्पावत पहुंच चुके थे। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि मंत्री चंदन राम दास, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, प्रेम चंद्र अग्रवाल, रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा सहित कई अन्य मंत्री नामांकन में शामिल होंगे।

बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह बनबसा से चम्पावत तक वाहन के जरिए पहुंचेंगे। 55 विधान सभा होने के कारण पूरे रास्ते में 55 जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इधर एक दिन पूर्व सीएम के नामांकन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com