मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवर 4 अगस्त को शाजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:25 बजे भोपाल से रवाना होकर हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12:00 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यादव यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1:55 बजे प्रस्थान कर 2:10 बजे जिले के सेमलीचाचा गांव पहुंचेंगे। जहां, एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर शाम 4:00 बजे वापस भोपाल पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाजापुर जिला मुख्यालय पर बने 100 बेड के नवनिर्मित मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय की बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल के बनने से अब जिले में शिशुओं को इलाज के लिए इंदौर या अन्य बड़े शहरों में रेफर नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जनता से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला चौक-चौराहों और सड़कों की सफाई और स्वच्छता में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					