मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गोरखपुर का कार्यक्रम टल गया है। सीएम का दौरा टलने की जानकारी तो दोपहर में आ गई थी, लेकिन डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी बुधवार की देर रात जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने दी। यूपी में रक्षाबंधन पर चलेंगी 30 अतिरिक्त बसें, जानिए आपके शहर को क्या मिला…
नागपंचमी के मौके पर दो दिवसीय दौरे पर सीएम गुरुवार को शहर आने वाले थे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां भी तेज कर दी थीं। ट्रैफिक प्लान तैयार करने के साथ ही प्रोटोकॉल में अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई थी, मगर बुधवार की दोपहर उनका दौरा टलने की सूचना मिली।
उधर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार की सुबह 10:35 बजे आने वाले थे। करीब साढ़े छह घंटे के प्रवास के दौरान उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना था। इस दौरान पार्टी के नेताओं से मुलाकात के अलावा उन्हें विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी करनी थी, लेकिन देर रात उनका दौरा भी टल गया।