लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि अगर लॉक डाउन आगे और नहीं बढ़ता है तो उत्तर प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से ही लॉक डाउन खोला जाएगा। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश भर के धर्म गुरुओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे थे।
ऑफकोरोना वाइरस को फैलने से रोकने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। वहीं दूसरी ओर तबलिगी जमात में शामिल लोगों के जगह जगह पर मिलने के बाद से कोरोना पॉज़िटिव केसेस में भी भारी उछाल आया हैं।
केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा तमाम कदम उठाए गए फिर भी जामतियों के लगातार मिलने के बाद कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की संख्या में लगातार बड़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए आज प्रदेश भर के लगभग 1000 धर्मगुरुओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की और उनसे अपील की वो समाज के हर वर्ग में जागरूकता लाएँ।