दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्य सचिव के बीच छिड़ी जंग में एक नया मोड़ आया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार और दिल्ली असेम्बली को नोटिस जारी किया है।
नोटिस जारी कर दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा दायर की गई याचिका पर जबाव मांगा है। अदालत ने 2 हफ्तों के भीतर जवाब तलब करने को कहा है। अब इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी।