लखनऊ , 3 अक्टूबर । इटौंजा इलाके में ऊन्नी देवी मंदिर मुण्डन के लिए जा रहे लोगों से भारी ट्रैक्टर-ट्राली ओवरलोड होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादस में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। चार घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य का सीएचसी में इलाज चल रहा है।

एसओ इटौंजा संजय खरवार ने बताया कि बाराबंकी के बड्डïूपुर के मिश्री रमपुर गांव के रहने वाले 50 लोग एक बच्चे का मुण्डन कराने के लिए रविवार की सुबह इटौंजा के उन्नी देवी मंदिर ट्रैक्टर-ट्राली से जा रहे थे। ट्राली में अधिकतर महिलाएं व बच्चे सवार थे। बताया जाता है कि इटौंजा के मुस्पीपरी गांव के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में टैक्टर-ट्राली में सवार लोग उसके नीचे दब गये। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गयी। शोर सुन आसपास के रहने वाले गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही मौके पर इटौंजा पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी में टै्रक्टर चालक के बेटे, जिस बच्चे का मुण्डन होना था उसकी बहन और लक्ष्मी नाम की एक किशोरी की मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया। सीएचसी में मारे गये लोगों के शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिवार के लोग शव लेकर बाराबंकी चले गये।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features